Latest News

🌟 WEEKLY WRAP UP 🌟

क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित ‘ब्रिल वर्चुअल म्यूजियम’ का शुभारंभ

Author : Bureau Reporter

18 August 2025 05:35 PM

296

कोलकाता: 17 अगस्त 2005 मध्यमग्राम à¤¹à¤¿à¤¸à¥à¤Ÿà¥‹à¤°à¤¿à¤•ल सोसायटी, कोलकाता ने एक अनोखी पहल करते हुए बंगाल के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित एक वर्चुअल अथवा ऑनलाइन म्यूजियम की शुरुआत की है। इतिहास-प्रेमियों बोधिसत्व तरफदार, मृन्मय बनर्जी और सुप्रियो मुखर्जी द्वारा गठित यह संस्था मुख्यतः भारतीय इतिहास पर अकादमिक विमर्श का मंच है।

इस वर्चुअल म्यूजियम की परिकल्पना और निर्माण बोधिसत्व तरफदार ने किया है। इसका उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के उन वीर सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है जिन्होंने भारत माता को ब्रिटिश उपनिवेशवादी शक्तियों की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने के कारण यह म्यूजियम दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकता है और इसे भारत तथा विश्व की 10 से अधिक भाषाओं में पढ़ा जा सकता है। बोधिसत्व तरफदार का मानना है कि यह प्रयास नई पीढ़ी की पढ़ाई तथा ज्ञान-वृद्धि में तकनीक के माध्यम से बेहद सहायक सिद्ध होगा।

इस म्यूजियम का नाम “Bengal Revolution for India’s Liberation Virtual Museum” (संक्षेप में BRIL म्यूजियम) रखा गया है। इसका औपचारिक उद्घाटन आज कोलकाता प्रेस क्लब में किया गया।

इस अवसर पर विख्यात शोधकर्ता डॉ. पुरबी रॉय, चंद्रचूड़ घोष और मध्यग्राम नगरपालिका के चेयरमैन निमाई घोष के वीडियो संदेश प्रदर्शित किए गए। शोधकर्ता डॉ. जयंत à¤šà¥Œà¤§à¥à¤°à¥€ का बधाई संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। विशेष रूप से, क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सच्चिद्रनाथ सान्याल के पोते कर्नल (सेवानिवृत्त) संदीप सान्याल और कर्नल (सेवानिवृत्त) सौरभ सान्याल के वीडियो संदेश भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की भतीजी तपति घोष, हुगली ज़िला परिषद के कर्माध्यक्ष डॉ. सुभीर मुखर्जी, लेखक प्रसून रॉय और सोमदेव चटर्जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

द व्यूज़ एक्सप्रेस इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़कर गर्व का अनुभव कर रहा है।

Copyright © 2024 The Views Express, All Rights Reserved. Developed by PRIGROW