Latest News

🌟 WEEKLY WRAP UP 🌟

ऑपरेशन सिंदूर में जैश मुख्यालय ध्वस्त, मसूद अजहर का परिवार तबाह: टॉप कमांडर का दावा

Author : Bureau Reporter

17 September 2025 09:18 AM

312

नई दिल्ली: टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने हाल ही में बालाकोट में एक सार्वजनिक सभा में दावा किया कि भारतीय मिसाइलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर स्थित संगठन के प्राथमिक मुख्यालय को नेस्तनाबूद कर दिया। कश्मीरी के अनुसार, इस हमले में जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर का परिवार भी पूरी तरह तबाह हो गया। प्रो-जैश टेलीग्राम चैनलों पर प्रसारित 15 मिनट के भाषण में कश्मीरी, जो पाकिस्तानी सेना के कमांडो सुरक्षा घेरे में था, ने कहा, “हमने आतंकवाद अपनाया... दिल्ली, काबुल और कंधार तक लड़े ताकि पाकिस्तान की सरहदों की रक्षा हो सके। लेकिन सबकुछ कुर्बान करने के बाद भी 7 मई को बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर का परिवार भारतीय बलों द्वारा बर्बाद कर दिया गया।”

सूत्रों के मुताबिक यह भाषण पिछले हफ्ते बालाकोट में आयोजित एक धार्मिक-राजनीतिक कार्यक्रम में दिया गया था, जिसका उद्देश्य पैगंबर मोहम्मद पर जागरूकता फैलाना था। हालांकि, वीडियो में कश्मीरी को भारत-विरोधी बयानबाजी करते और पाकिस्तानी युवाओं को जिहाद के लिए उकसाते सुना गया। उसने जिहाद को भारत और इज़राइल तक फैलाने की अपील करते हुए इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का नाम भी लिया। महत्वपूर्ण रूप से, मरकज़ सुब्हान अल्लाह, जिसमें जैश का कोर ग्रुप सक्रिय था, उन नौ ठिकानों में शामिल था जिन्हें भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में निशाना बनाया। हमले के अगले ही दिन जैश के भीतर से एक व्हाट्सऐप संदेश प्रसारित हुआ था जिसमें अजहर परिवार के दस सदस्यों की मौत की पुष्टि की गई थी।

Copyright © 2024 The Views Express, All Rights Reserved. Developed by PRIGROW