Latest News

🌟 WEEKLY WRAP UP 🌟

दिल्ली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड उमर उन नबी, अयोध्या में भी बड़े हमले की थी साज़िश

Author : Mrinmoy Banerjee

13 November 2025 09:20 AM

145

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली धमाके का आरोपी उमर उन नबी, जिसकी पहचान डीएनए जांच से पुख्ता हो चुकी है, ने अपने मॉड्यूल के साथ मिलकर एक “भयावह आतंकी हमले” की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत कई वाहन-आधारित आईईडी (Vehicle-borne IED) धमाके करने के बाद असॉल्ट राइफलों से फायरिंग की साजिश रची गई थी। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जांच में सामने आया है कि आतंकी मॉड्यूल ने इसके लिए तीन गाड़ियां खरीदी थीं — हुंडई i20, लाल रंग की फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति ब्रेज़ा। पुरानी दिल्ली में फटी कार i20 थी, जबकि बाकी दो गाड़ियों को लेकर पुलिस ने बीओएलओ (Be On the Lookout) अलर्ट जारी किया है। इससे आशंका है कि उन वाहनों में भी विस्फोटक सामग्री छिपाई गई हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, ईकोस्पोर्ट, जिसका दिल्ली नंबर 0458 पर खत्म होता है, को बुधवार को फरीदाबाद से बरामद कर लिया गया है। वहीं ब्रेज़ा की तलाश अभी जारी है। बताया जा रहा है कि ये सभी वाहन उमर उन नबी ने खुद की पहचान छिपाकर खरीदे थे।

जांच एजेंसियों ने यह भी खुलासा किया है कि आतंकियों की योजना अयोध्या में भी हमला करने की थी। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को राम मंदिर के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के कार्यक्रम के दौरान हमला करने की साजिश थी। संदिग्धों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अमोनियम नाइट्रेट और आरडीएक्स का मिश्रण तैयार किया था, हालांकि जांचकर्ता अभी यह पुष्टि नहीं कर पाए हैं कि पुरानी दिल्ली में हुए धमाके में वही विस्फोटक इस्तेमाल हुआ था या नहीं। सुरक्षा एजेंसियाँ अब इस पूरे नेटवर्क की जाँच कर रही हैं, जो उमर और उसके साथियों को मदद पहुंचा रहा था। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Copyright © 2024 The Views Express, All Rights Reserved. Developed by PRIGROW